Viral Video : रील के इस जमाने में रीलबाज चंद व्यूज और लाइक्स पाने के लिए हर हद पार करने को तैयार हो गए हैं। रीलबाज गली-मोहल्ले से लेकर पब्लिक प्लेस (Public Place) तक में अतरंगी हरकत करते हुए वीडियो बनाने लगे हैं। रीलबाजों का ये जुनून कुछ इस कदर बढ़ता जा रहा है कि वो रील के चक्कर में उम्र तक का लिहाज करना भूल गए हैं। ऐसा ही कुछ देखने मिला दिल्ली के इंडिया गेट (India Gate) में। दरअसल एक लड़की अश्लील रील बनाने के लिए इंडिया गेट तक जा पहुंची और इंडिया गेट पर तौलिया बांधकर कमर मटकाने लगी। यूजर्स लड़की को इंडिया गेट (India Gate) जैसे जगह पर इस तरह के कपड़े पहनकर डांस करते देख गुस्से से आग बबुला हो गए हैं और तमाम तरह के सवाल उठा रहे हैं।